एक उदास महिला की कहानी जो बाद में एक व्यवसायी महिला बन गई (व्हिटनी वोल्फ) || Whitney Wolfe

Story of a depressed woman who later became a business woman ( Whitney Wolfe) 

एक उदास महिला की कहानी जो बाद में एक व्यवसायी महिला बन गई (व्हिटनी वोल्फ)


हम सभी यही सोचते हैं कि ‌दूसरों की जिंदगी अच्छी और आसान होती हैं। लेकिन लोगों की जिंदगी वैसी नहीं होती जैसे हम सोचते हैं। हमारी तरह उनकी जिंदगी में दुख और‌ उदासी होती हैं। लेकिन फर्क इस बात से पड़ता है आप उदास होने पर किस चीज को चुनते हैं! क्योंकि इंसान की चॉइस ही उन्हें तरक्की और फेलियर के रास्ते में ले जाते हैं।

आज हम आपको टिंडर की पुरानी को- फाउंडर Whitney Wolfe Herd की सक्सेस स्टोरी सुनाएंगे। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी सारे उतार-चढ़ाव देखे लेकिन उन्होंने कभी भी हार नहीं मानी और एक अच्छे बिजनेस वूमेन की तरह अपने सपने को पूरा किया।

टिंडर के दूसरे co founder की तरह Whitney Wolfe Herd ने टिंडर को बनाने के लिए काफी मेहनत की लेकिन जब टिंडर पूरी तरह बन गया और लोगों के बीच पॉपुलर हो गया। तब टिंडर के दूसरे co founder ने Whitney के ऊपर harassment का इल्जाम लगाकर उन्हें co-founder की लिस्ट से बाहर निकाल दिया।


इसके बाद Whitney को दुनिया की नफरत सहनी पड़ी। लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट में उनकी बहुत बुराई की उन्हें बहुत ज्यादा troll किया। कुछ लोगों ने तो यह भी कह दिया था कि उन्हें मर जाना चाहिए।

जिंदगी से उदास होकर Whitney अपनी जिंदगी खत्म कर लेना चाहती थी। उन्होंने सुसाइड करने की भी कोशिश की लेकिन फिर उन्होंने सोचा कि वह क्यों दूसरों के कहने पर अपनी जान ले रही हैं। ऐसी कोई व्यवस्था क्यों नहीं है! जहां लड़कियों को इस तरह के troll से बचाया जा सके।

इसीलिए Whitney ने खुद एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाया जहां लड़कियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाता था। Whitney ने बहुत मेहनत की और एक ऐसा App तैयार कर दिया। जिसमें लड़कियां पहला move करती है! इतना ही नहीं Whitney ने इस डेटिंग App को ऊंचाइयों पर पहुंचाया। उनके इस डेटिंग ऐप का नाम Bumble है, साल 2014 में यह ऐप लांच हुई थी।

इस डेटिंग एप को बनाने के बाद Whitney ने इससे इतने पैसे कमाए हैं। जितना उन्होंने टिंडर के कोफाउंडर के तौर पर भी नहीं कमाया था। उनकी इस सोच ने Whitney की पूरी जिंदगी बदल दी थी।


Online Dating App Bumble: आज सबकी जुबां पर Whitney Wolfe Herd का नाम है. उन्होंने सिर्फ 31 साल की उम्र में इतिहास रच दिया. फोर्ब्स के मुताबिक वो सबसे कम उम्र की Self made महिला अरबपति बन गईं हैं. व्हिटनी वोल्फ डेटिंग ऐप Bumble की CEO हैं. वूल्फ कंपनी में अपनी 12 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे कम उम्र की सेल्फ मेड बिलेनियर बन चुकी है. इनकी उम्र महज 31 साल है. गुरुवार के दिन इनकी कुल संपत्ति 1.5 बिलियन डॉलर हो गई, जोकि दिन की शुरुआत के साथ 1.6 बिलियन डॉलर थी। 


बता दें कि अमेरिकी शेयर बाजार में कंपनी लिस्ट हो चुकी है और बंबल की सीईओ ने इसके शेयर IPO (Initial Public Offering) को जारी किया जिसकी शुरुआती कीमत 43 डॉलर था लेकिन कुछ ही वक्त में शेयर के भाव बढ़कर 76 डॉलर प्रति शेयर हो गए।


क्या है Bumble (What is Bumble)

Bumble कई हाई-प्रोफाइल सिलिकॉन वैली टेक स्टार्टअप्स में से एक है. कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 1.6 बिलियन डॉलर थी जो लगभग 12 फीसदी है. आपको बता दें कि टेक्सास में बंबल की स्थापना व्हिटनी वोल्फ हेर्ड ने ही की थी जो कंपिटिटर ऐप टिंडर की भी को-फाउंडर हैं. 2014 में उन्होंने Bumble की शुरुआत की और उसी साल उन्होंने Tinder छोड़ दिया. Bumble दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डेटिंग ऐप है. जिसके दुनिया भर में लाखों यूजर्स हैं. इसका कंपीटीशन Tinder और Hinge से जैसे पॉपुलर ऐप से है।

Online Dating App Bumble: आज सबकी जुबां पर Whitney Wolfe Herd का नाम है. फोर्ब्स के मुताबिक वो सबसे कम उम्र की Self made महिला अरबपति बन गईं हैं.

वोल्फ ने किया ट्वीट (Wolf tweeted)

वहीं वोल्फ ने ट्वीट कर कहा कि, आज बंबल एक public company बन गई है. ये सिर्फ 1.7 बिलियन फर्स्ट मूव्स के कारण हो पाया है जो हमारे ऐप पर बहादुर महिलाओं ने किया है. सभी महिलाओं ने कारोबार की दुनिया में हमारे लिए राह आसान किया है. उन सभी का शुक्रिया जिनके कारण ये संभव हो सका।

कैसे काम करता है Bumble App (How the Bumble App works)

बंबल ऐप location Based सोशल एप्लीकेशन है. यह यूजर्स के बीच Communications की सुविधा प्रदान करता है. इसमें महिला यूजर्स पुरुष पुरुष यूजर्स के साथ पहले संपर्क कर सकती हैं. जबकि महिला किसी दूसरी महिला से बात करना चाहे या कोई एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति से बात करना चाहे तो वह मैसेज भेज सकता है।

Comments

Popular posts from this blog

मिल्ली बॉबी ब्राउन अभिनेत्री जीवनी || Millie Bobby Brown Biography

Pratik Doshi : Story of umbrella businessman || Pratik Doshi || The Millionaire Umbrella Man

रॉबर्ट पैटिनसन अभिनेता जीवनी || Robert Pattinson Actor Biography